देहरादून
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रो की आर्थिकी के सुधार हेतु प्रदेश के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो मे रोजगार एवं स्वरोजगार के साधन सुलभ कराने के उदेश्य से जनपद के निवासियों तथा अन्य राज्यों से आये राज्य के प्रवासियों के लिए सरकार द्वारा स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु डेरी विकास विभाग उत्तराखण्ड द्वारा राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना तथा गंगा गाय महिला डेरी योजना के अन्तर्गत 03 एवं 05 दुधारू पशुआंे की यूनिट के क्रय हेतु 25 प्रतिशत अनुदान तथा नगरीय क्षेत्रो मे आॅचल मिल्क बूथ स्थापना हेतु 20 प्रतिशत अनुदान पर ऋ़ण उपलब्ध कराये जाने की योजना प्रारम्भ की जा रही है, यह योजना सम्पूर्ण प्रदेश में लागू है।
गिरीश गैरोला
योजना अन्तर्गत जनपद देहरादून के जनसामान्य को अश्वस्त किया कि उक्त संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करे। योजना से सम्बन्धित आवेदन प्रपत्र डेरी विकास विभाग देहरादून के अन्तर्गत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 रायपुर रोड देहरादून से 01. से 15 जून तक निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते है।
सहायक निदेशक डेरी विकास विभाग अनुराग मिश्र ने अवगत किया कि जनपद देहरादून मे दुधारू पशुओं के क्रय हेतु 03 दुधारू पशुओं की इकाई की कुल संख्या 250 एवं 05 दुधारू पशुओं की इकाई की कुल संख्या 112 है। इस प्रकार कुल 1310 दुधारू पशु क्रय किये जाने की योजना है। दुधारू पशुओ के क्रय हेतु योजना का लाभ दुग्ध सहकारी समिति सदस्यो को प्रदान किया जायेगा, जो वर्तमान मे दुग्ध सहकारी समिति का सदस्य न हो परन्तु सम्बन्धित क्षेत्र की दुग्ध सहकारी समिति मे सदस्य बनने के इच्छुक हो, उन्हे भी योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जायेगा। योजनान्तर्गत क्रय किये जाने वाले दुधारू पशु राज्य के बाहर से क्रय किये जायेगे, जिससे प्रदेश मे पशुधन की वृद्वि हो सके। दुधारू पशुक्रय हेतु योजनान्तर्गत 25 प्रतिशत अनुदान पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
