जसपुर- सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मि के साथ अभद्रता -मौके पर गई पुलिस टीम के साथ भी मारपीट- एफ आई आर दर्ज

Share Now

पूरे देश भर में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन जारी है और ऐसे में हमारे देश के पुलिस कर्मी कोरोना योद्धा के रूप में जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था बनाने में तैनात है लेकिन कई जगह हमारे इन कोरोना योद्धाओ के साथ लोगो द्वारा बदतेमिजी ओर मारपिटाई की घटनाएं आये दिन सामने आती रहती है ।

कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जिला उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के नादेही चौकी के ग्राम रायपुर में जंहा गांव में जगह जगह पुलिस के द्वारा सुरक्षा के लिए पुलिस प्रहरी तैनात किए गए है । बीती रात इन पुलिस प्रहरियों के साथ ग्रामीणों ने बद्दतमीजी की सूचना मिलने पर स्थानीय चौकी से चौकी इंचार्ज समेत पुरी टीम आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने मौके पर पहुची तो लोगो ने पुलिस की इस टीम के साथ भी अभद्र व्यवहार किया और मार पिटाई सूरी कर दी। मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। काशीपुर सीओ मनोज ठाकुर ने बताया ग्रामीणों पर दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं

मनोज ठाकुर…….. काशीपुर co

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!