पूरे देश भर में कोरोना संक्रमण को लेकर लॉक डाउन जारी है और ऐसे में हमारे देश के पुलिस कर्मी कोरोना योद्धा के रूप में जगह जगह सुरक्षा व्यवस्था बनाने में तैनात है लेकिन कई जगह हमारे इन कोरोना योद्धाओ के साथ लोगो द्वारा बदतेमिजी ओर मारपिटाई की घटनाएं आये दिन सामने आती रहती है ।
कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जिला उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र के नादेही चौकी के ग्राम रायपुर में जंहा गांव में जगह जगह पुलिस के द्वारा सुरक्षा के लिए पुलिस प्रहरी तैनात किए गए है । बीती रात इन पुलिस प्रहरियों के साथ ग्रामीणों ने बद्दतमीजी की सूचना मिलने पर स्थानीय चौकी से चौकी इंचार्ज समेत पुरी टीम आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने मौके पर पहुची तो लोगो ने पुलिस की इस टीम के साथ भी अभद्र व्यवहार किया और मार पिटाई सूरी कर दी। मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। काशीपुर सीओ मनोज ठाकुर ने बताया ग्रामीणों पर दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं
– मनोज ठाकुर…….. काशीपुर co
