देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने हल्द्वानी में चल रही कोरोना लैब से 496 कोरोना सैंपल गायब होने की खबरों पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से इस गंभीर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया था की हल्द्वानी लैब में कुल 1321 कोरोना टेस्टिंग सैंपल जांच के लिए लंबित है। परंतु अब पता चला है कि उसमें से 496 कोरोना टेस्टिंग सैंपल गायब हो गए है और मात्र 821 सैंपल ही जांच के लिए बचे है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि जिस वक्त राज्य में कोरोना सैंपल की जांच करना एक बड़ी चुनौती बना हुआ है ।ऐसी स्थिति में किसने यह सैंपल गायब कर दिए। उसकी जांच होनी चाहिए और उसके दोषी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अखबारों में पढ़ा था मेरठ में एक अस्पताल से कोरोना सैंपल बंदर लेकर भाग गए थे ।उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में भी इस बात की जांच होनी चाहिए इस साजिश के पीछे किसका हाथ है। उन्होंने कहा कि यह हद से ज्यादा गंभीर मामला है। क्योंकि यह लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने को कहा है।
