देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि जनपद में कोविड-19 संक्रमण के निरन्तर बढते प्रकरणों के दृष्टिगत यह आवश्यक हो गया है कि प्रवासी व्यक्ति जो संस्थागत क्वारेंटीन से होम क्वारेंटीन के लिए तथा होम क्वारेंटीन के लिए सन्दर्भित किये गये हैं एवं ऐसे व्यक्ति जो अस्पताल से स्वस्थ होकर घर गये हों की निरन्तर सघन निगरानी की जाय, जिससे कि कोविड-19 संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कैम्प कार्यालय में आयोजित वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्मय से जनपद में सक्रिय सामुदायिक निगरानी का कार्य (कन्टेमेंट जोन को छोड़कर) आंगनबाड़ी कार्यकर्तीध्मिनी कार्यकर्ती द्वारा किये जाने के साथ ही प्रतिदिन सामुदायिक निगरानी एवं गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों को चिन्हित किये जाने की सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा सुपरवाईजर के माध्यम से तैनात किये गये जोनल मजिस्टेªट द्वारा जिला कार्यालय को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
आशा कार्यकर्तियों द्वारा मातृ एवं शिशु, स्वास्थ्य, टीकाकरण एवं गैर संचारी रोगों से ग्रस्त (एन.सी.डी) व्यक्तियों तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी अन्य कार्य किया जायेगा। आशा कार्यकर्तियों के द्वारा प्रतिदिन किये जा रहे कार्यों की सूचना ब्लाॅक समन्वयक् के माध्यम से जिला कार्यक्रम प्रबन्धक द्वारा जिला कार्यालय को उपलब्ध कराई जायेगी। प्रान्तीय रक्षक दल के स्वयं सेवकों द्वारा होम क्वारेंटीन किये गये व्यक्तियों के घर इस आशय से तैयार किये गये स्टीकर चस्पा किये जायेंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतिदिन इसकी सूचना जिला कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद के नगरीय क्षेत्र एवं विकासखण्ड रायपुर, डोईवाला, सहसपुर, विकासनगर में सक्रिय सामुदायिक निगरानी के कार्य हेतु तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों के लिए इन्फ्रारेड थर्मोमीटर क्रय किये जाने हेतु कुल धनराशि रू0 12.50 लाख अवमुक्त करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अपर जिलाधिकारी (विध्रा) बीर सिंह बुदियाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा सहित वीडियो कान्फे्रंसिंग के माध्यम समस्त उप जिलाधिकारी एवं ब्लाक समन्वयक मौजूद रहे।