खूब याद आएंगे उप निरीक्षक विशेष श्रेणी कमल सिंह, तीन फीति से दो स्टार तक का अनुभवी सफर, ऐच्छिक सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदायी।

Share Now

आज दिनाँक 30/06/2020 को उ0नि0(वि0श्रे0) श्री कमल सिंह के ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के अवसर पर श्री पंकज भट्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सेवानिवृत उ0नि0(वि0श्रे0) श्री कमल सिंह को स्मृति चिन्ह, मेमेटो, शॉल व उपहार भेंट करते हुये पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत जीवन के सुखद शान्तिमय एवं भविष्य में स्वस्थ जीवन एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गई तथा उनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं एवं उनके कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की गई।
उ0नि0(वि0श्रे0) कमल सिंह जी मूल रुप से ऐठाना(डांग),श्रीनगर, जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी है, इन्होने वर्ष 1981 में कॉस्टेबल पद पर जनपद चमोली से पुलिस फोर्स ज्वाईन किया था, उत्कृष्ठ सेवाओं के फलस्वरुप ये वर्ष 2009 में हेड़ कांस्टेबल पद पर पदोन्नत हुये तथा वर्ष 2017 मे उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी के पद पर पदोन्नत हुये हैं, वर्ष 1982 में इन्होने पुलिस विभाग में अपनी सेवा का शुरुआत जनपद चमोली गढ़वाल से शुरु किया था, वर्ष 1987 से 2008 के दौरान ये जनपद देहरादून मे तैनात रहे तत्पश्चात वर्ष 2008 से अब तक जनपद उत्तरकाशी में तैनात थे।

सामाजिक दूरी का पूर्णतया पालन करते हुये विदाई समारोह में श्री कमल सिंह पंवार, सी0ओ0 उत्तरकाशी, प्रतिसार निरीक्षक श्री हीरा लाल बिजल्वाण, एस0ओ0 कोतवाली श्री महादेव उनियाल, एस0ओ0 धरासू श्री विनोद थपलियाल आदि कम से कम पुलिस अधि0/कर्म0 गणो द्वारा प्रतिभाग किया गया।

        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!