पंतनगर:- विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए क्षेत्रिय विधायक राजेश शुक्ला कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।
विधायक राजेश शुक्ला ने बताया कि विगत दिनों समाचार पत्रों के माध्यम से एवं कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय में अट्ठारह सौ मजदूरों की छटनी होने जा रही है जिसका संज्ञान लेकर उन्होंने कुलपति से मुलाकात किया इस दौरान विश्वविद्यालय के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। कुलपति डॉ तेज प्रताप सिंह ने प्रबंध परिषद के सदस्य एवं क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार से किसी भी मजदूरों की छटनी नहीं की जाएगी लेकिन आज से विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में 200 से अधिक मजदूरों को घर बैठा दिया गया, जिसकी सूचना मिलते ही आज क्षेत्रिय विधायक राजेश शुक्ला ने कुलपति कार्यालय के बाहर विश्वविद्यालय प्रशासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गए और कहा कि जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा समस्त मजदूरों की छटनी निरस्त नहीं कर दी जाती तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।
धरने की सूचना पर पहुंचे कुलपति तेज प्रताप सिंह ने विधायक को मनाने का हर संभव प्रयास किया और कहा कि उनके द्वारा किसी भी मजदूरों को घर बैठने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है जिस पर विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि जिन अधिकारियों ने अपने विभागों के मजदूरों को घर बैठने का आदेश जारी किया है उन्हें तत्काल मौके पर बुलाया जाए और किन आदेशों के अनुरूप उन्होंने मजदूरों की छटनी की है अगर ऐसा कोई आदेश नहीं है तो तत्काल उन सभी मजदूरों की छटनी निरस्त की जाए। विधायक राजेश शुक्ला करना कुलपति कार्यालय के बाहर जारी है।