वाटर स्पोर्ट्स और रोमांच से जुड़े खेल बदल सकते है।प्रदेश कक तस्वीर।
गिरीश गैरोला
उत्तरप्रदेश से पृथक उत्तराखंड राज्य अब 18 वे वर्ष में प्रवेश के साथ वयस्क हो गया है किंतु इसे अभी भी अपने पैरों पर खड़ा होने में और समय लगेगा ,
पर्यटन साहसिक खेलो और बिजली उत्पादन की बेहतर स्थिति को देखते हुए बेहतर प्रदेश का सपना राजनीति की भेंट चढ़ गया। देश की ऊर्जा और सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने वाले टेहरी बांध की झील जो घनसाली से चिन्यालीसौड़ तक 42 किमी में फैली है में दर्जनों वाटर स्पोर्ट्स देशी विदेसी पर्यटकों को आकर्षित करने में सक्षम है किंतु प्रदेश में अभी तक इसके लिए कोई नियमावली ही नही बन सकी थी।
क्या इस तरह के रोमांचक खेल टेहरी झील में नही हो सकते? क्यों नही पर सूबे के नेता और अधिकारियों को मीटिंग से फुरसत मिले तब न।
हेवलाँक द्वीप अण्डमान निकोबार के समूह है. यह द्वीप पोर्ट ब्लेयर से57कि0मी0पूवोन्तर मे स्थित है.इस मैं राधा बीच बहुत ही सुन्दर हैं स्कूबाडाइविग ऐडवेचर प्रेमी के लिए बहुत ही अच्छा.. व रोमांच से भरा है ..समुन्दर की गहराई मे प्रवेश.. मछलियों से सम्पर्क समुद्री जीव अति सुन्दरता… दिल मजबूत… होना… समुद्र 26से35मीटर की गहराई तक अधिक के लिए1महीने की टेनिक होती हैं..।किराया5000प्रति आदमी.
साभार – एससी कुकरेती लखनऊ से