विगत 17 वर्षों से उत्तरकाशी जिले का सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शक्तिपुरम चिन्यालीसौड़ उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा में लगातार अपना दबदबा कायम रखे हुए है। विद्यालय के प्राचार्य नत्थी लाल बंगवाल ने बताया कि स्कूल से अभी तक दर्जनों छात्र pcs बन कर दे सेवा कर रहे हैं उन की हार्दिक इच्छा है कि उनके पढ़ाए गए छात्रा आईएएस परीक्षा पास कर उत्तरकाशी जिले का नाम रोशन करें।
वर्ष 2005 से उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा में विद्या मंदिर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने लगातार एक से टॉप 10 तक की संख्या में स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने टॉप 25 में भारी संख्या में स्थान बनाया है। अब तक 110 छात्र-छात्राएं वरीयता सूची में स्थान बना चुके हैं।
सत्र 2020 के परीक्षा परिणाम में विद्यालय में प्रदेश की वरीयता सूची में जिले को पुनः गौरवनित कर हाई स्कूल मैरिट सूची में 5 छात्र छात्राओं मे अदिति ने 95.4%अंक लेकर 14 वां स्थान, शालिनी ने 95.4% लेकर 14 वां स्थान पाकर बराबर रैंक प्राप्त की, वहीं सीतल रमोला ने 94.6 % 18 वां स्थान, आकाश राणा 94 % 21 वां स्थान, साधना 93.6 25 वां स्थान प्राप्त किया है।वही इंटरमीडिएट वारीयता सूचि मे प्रार्थना नौटियाल ने 93.2% 19 वां स्थान प्राप्त कर पुन: जिले का गौरव बढाया है।
विद्यालय के प्राधानाचार्य श्री नत्थी लाल बंगवाल जी ने सभी छात्र छात्राओं अभिभावकों को बधाई देते हुए सुखद एवं उज्वल भविष्य की कामना की है।
परिषदीय परीक्षा 2020 मे इँटर मीडिएट परीक्षा मे 136 छात्र छात्राएँ प्रथम श्रेणी के साथ जिनमे 37 छात्र छात्राएँ विशेष योग्यता तथा हाइस्कूल परीक्षा मे 166 छात्र छात्राएँ प्रथम श्रेणी के साथ जिनमे 87 छात्र छात्राएँ विशेष योग्यता प्राप्त कर परिषदीय परीक्षा मो परिचम लहराकर पुन: जिले व प्रदेश मे चिन्यालीसौड़ का नाम रोशन किया है।