देहरादून। मसूरी में आयोजित हवन कार्यक्रम में विधायक गणेश जोशी ने पूर्णाहूति दी और कहा कि भाजपा आगामी 2022 में फिर सरकार बनायेगी व प्रदेश का विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में प्रदेश अध्यक्ष का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, मसूरी मंडल ने हवन कार्यक्रम किया, भटटा में वृक्षा रोपण किया व 43 निर्बल लोगों को राशन वितरित किया गये। श्रीदेव सुमन नगर मण्डल में जूस एवं बिस्कुट वितरण तथा शहीद दुर्गामल्ल मण्डल में स्वच्छता व जूस वितरण किया गया।
उन्होनें कहा कि पूरे देश से कांग्रेस का सफाया हो रहा है जिससे बौखला कर वह देशविरोधी हरकतें कर रहे हैं। मसूरी में भी कांग्रेस सांप्रदायिक व सामाजिक सौहार्द को बिगाडने का कार्य कर रही है जबकि पूरे कोरोना काल में भाजपा ने किसी जाति या संप्रदाय को नहीं देखा व बिना किसी भेदभाव के मदद की राशन वितरित किया। लेकिन काग्रेंस को यह पच नहीं रहा है। उन्होंने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि वह गैरसेैण में अपनी कुर्सी ढूढ रहे हैं, एनडी तिवारी के कार्यकाल में भी उन्होंने हरिद्वार में कई बार भजन किए। यह उनका पुराना चरित्र है। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, मोहन पेटवाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, कुशाल राणा, राकेश जोशी, राज्यमंत्री टीडी भूटिया, विष्णु गुप्ता, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, मुकेश धनाई, राजेश गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीरा सुरियाल, छावनी उपाध्यक्ष बादल प्रकाश, युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश रावत, सभासद पुष्पा पडियार, सहित भाजपा कार्यक्रर्ता मौजूद रहे।