पांच लाख के कुड़े से होगा करोड़ो का व्यापार।
पालिका अध्यक्ष क्यों बैठेंगे धरने पर।
चिड़िया चुगने के बाद पालिका को आई याद।
उच्च न्यायालय से समय मांगने की दी अर्जी।
माघ मेले के लिए मैदान सफाई को पालिका ने मांगे 5 लाख।
गिरीश गैरोला।
उत्तरकाशी का पौराणिक माघ मेला इस वर्ष कुड़े की नींव पर सजने को तैयार है। तैयारियो की बात करे तो आग लगने पर कुंवा खोदने की तैयारी चल रही है। पालिका अध्यक्ष ने मेले के दौरान मैदान को कुड़े से निजात दिलाने लिए 5 लाख रु की डिमांड जिला पंचायत से की तो डीएम ने हाई कोर्ट से अगली व्यवस्था होने तक समय मांगने का विकल्प दिया है। गौर करने वाली बात ये है कि जिस सुझाव को नगर पालिका की सफाई नायक छोटे लाल ने पहले दिन ही दे दिया था उस पर अमल करने में जिला स्तरीय अधिकारियों को महीना बीत गया।
इस वर्ष उत्तरकाशी का पौराणिक माघ मेला होगा या नही ये नगर का कूड़ा तय करने वाला है। दरअसल जिस रामलीला मैदान में माघ मेला लगना है वहाँ पर नगर का कूड़ा बिखरा पड़ा है। डंपिंग स्थल तेखला खड्ड में कूड़ा डैम्प पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी और गंगा नदी में चुपचाप कूड़ा उड़ेलने के आरोप में पालिका के अधिशाषी अधिकारी निलंबित हो चुके है लिहाजा पालिका कर्मचारी एक एक कदम फूंक फूंक कर रख रहे है।
जिला पंचायत द्वारा आयोजित इस मेले की सफाई की जिम्मेदारी और मालिकाना हक नगर पालिका उत्तरकाशी के पास है। जिला पंचायत सभागार में आयोजित मेला तैयारी बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने रामलीला मैदान में पड़े कुड़े को हटाने के लिए 5 लाख रु की मांग की। हालांकि ये अभी तक भी तय नही है कि मेले के बाद फिर से कूड़ा इसी मैदान में पूर्ववत पड़ेगा या अन्य किसी स्थान पर। किन्तु पालिका अध्यक्ष ने साफ कहा कि बैठक में मौजूद जिलाधिकारी ने उन्हें कोई स्थान कुड़े के लिए कोई स्थान नही सुझाया है और उन्हें कोर्ट से भी फिलहाल कोई राहत नही मिली है लिहाजा उन्हें सरकार के खिलाफ धरने पर बैठना पड़ेगा।
बैठक में मौजूद डीएम आशीष कुमार चौहान ने बताया कि अन्य विकल्पों के साथ उच्च न्यायालय से पूर्व डंपिंग स्थल तेखला खड्ड में ही अन्य व्यवस्था होने तक कूड़ा डालने के लिए समय मांगा जा रहा है।
बैठक में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष जसोदा राणा ने 5 लाख रु की पालिका की मांग को पूर्ण सहमति तो नही दी किन्तु भरोसा दिलाया कि जितना अधिक सम्भव हो सकेगा वे आर्थिक मदद करेंगे।
https://youtu.be/j6s7Fyt2V6g
https://youtu.be/j6s7Fyt2V6g


