40 वर्ष बाद मिला लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान ।

Share Now
40 वर्ष बाद मिला लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान ।

प्रति माह मिलेंगे 16 हजार की पेंसन।

40 वर्ष बाद लोकतंत्र के सेनानियों की सुध लेते हुए राज्य सरकार ने उन्हें सम्मानित करने के लिए सभी 13 जनपदों के डीएम को पत्र लिखा है। उत्तरकाशी निवासी सत्यदेव गुप्ता भी सम्भवतया उत्तरकाशी जिले के पहले सख्स होंगे जो इस सम्मान से सम्मानित किए जाएंगे।
प्रमुख सचिव आनंद वर्धन के द्वारा डीएम को लिखे पत्र में बताया गया है कि आपातकाल के दौरान 25-6-1975 से लेकर 21-3-1977 तक मीसा अथवा डीआयीआर में कारागार ने निरुद्ध राजनैतिक बंदी अथवा लोकतंत्र सेनानियों को चिन्हित कर समानित किया जाना है। लोकतंत्र के इन सेनानियों को 16 हजार रु प्रति माह पेंसन दी जाएगी और यह पेंसन 16-6-17 से लागू होगी। जरूरी शर्त ये है कि पात्र व्यक्ति राज्य का स्थायी निवासी हो।
सत्यदेव गुप्ता ने बताया कि वे आपातकाल के दौरान सहारनपुर जेल में बंद रहे थे । इस दौरान आरएसएस के कार्यकर्ता प्रेम बड़ाकोटी भी उनके साथ जेल में रहे थे और उन्ही से जानकारी मिलने के बाद वे जरूरी दस्तावेज को लेकर डीएम से मिलने पहुचे थे। उन्होंने बताया कि अब उनका परिवार उत्तरकाशी में ही स्थायी निवास कर रहा है। वरुणावत आपदा के बाद उपजी समस्याओं के निराकरण के लिए आपदा पीड़ित समिति में भी सत्यदेव गुप्ता की भूमिका अग्रणी रही थी।

error: Content is protected !!