हेल्थ को वेल्थ बनाने में जुटे ठग चढ़े पुलिस के हत्थे।

Share Now

 ऋषिकेश

एम्स  ऋषिकेश में नौकरी दिलाने वाले 8 ठग गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज एक लाख सत्तर हजार सहीत स्कार्पियो कार बरामद

 – कोतवाली पुलिस ने एम्स ऋषिकेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह के तीन मुख्य सदस्य फरार बताए जा रहे हैं. इनके पास से पुलिस ने एक लाख 70 हजार रुपये, एक स्कॉर्पियो गाड़ी, एक लैपटॉप सहित कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं.ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि ऋषिकेश कोतवाली में एक पारस नाम के शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके साथ ऋषिकेश एम्स में संविदा पर नौकरी लगाने के नाम पर दीपक ग्वारी नाम के एक शख्स ने ढाई लाख रुपये लिए. जिसके एवज में उसने नौकरी का एक फर्जी नियुक्ति पत्र दिया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करके लोकन तक पहुंच कर मामले का खुलासा किया है, अभी 3 सदस्य यह मुख्य आरोपी हैं वह फरार  है जिनकी तलाश जारी है।

error: Content is protected !!