असुरक्षित झील पर प्रशासनिक लापरवाही – फिर मासूम की ले ली जान

Share Now

जल संस्थान की टूटी हुई पाइप लाइन के पास दो बच्चे झीलबमे बहे एक को बचाया दूसरा लापता

शूरवीर रांगड़ चिन्यालीसौड़

चिन्यालीसौड़। टिहरी बांध की झील में 9 बर्षीय प्रभात पुत्र प्रमोद कुमार निवासी चिन्याली हाल पिपलमंडीआज 9:00 बजे सुबह घर से खेलते खेलते टिहरी झील के समीप किनारे जल संस्थान की टूटी हुई पेय जल योजना के पानी से नहा रहे थे ।अचानक बच्चे का पांव फिसलने से वह गहरी झील में समा गया।उसके साथ उसके चाचा का 6 साल के बच्चे ने अपने भाई को डूबते हुए देखा तो वह वहां से तुरंत घर पहुंचा और घर में परिजनों को इस घटना से अवगत कराया और तुरंत घर के परिजन वहां पहुंचे लेकिन तब तक बच्चा डूब चुका था ।सूचनामिलते ही थाना अध्यक्ष विनोद थपलियाल अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे काफी प्रयास करने के बाद भी सफलता नहीं मिली। इससे पूर्व उन्होंने एस डी आर एफ व एनडीआरएफ की टीम को अवगत कराया और 12:00 बजे एसडीआरएफ की टीम पहुंची और खोजबीन जारी कर दी।

गौरतलब है कि इस झील में लगातार कई वर्षों से दर्जनौ बच्चे ,युवा, बुजुर्गों सहित सैकड़ों मवेशी इस झील में समा चुके हैं। समय-समय पर इस घटना से संबंधित सूचना टीएचडीसी को दी गई लेकिन टी एच डी सी की तरफ से सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए जिसका खामियाजा झील के नजदीकी बस्तियों को झेलना पड़ रहा है। क्षेत्रीय जनता ने मांग की झील के तटवर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के इंतजाम के तहत झील के दोनों तरफ तार बाड़ के इंतजाम किए जाए जिससे इस तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके। दुर्घटनाग्रस्त बच्चे के परिवार को टी एच डी सी द्वारा मुआवजा दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!