देहरादून। देश की संसद व राज्य सभा से किसान के भविष्य को अंधकार में ले जाने वाला बिल पास किया गया है। जो राज्य और देश के किसानों को गरीबी की ओर अग्रसर करेगा। सरकार को राज्य व देश के किसान के कर्जे माफ करने का बिल लाना चाहिए था जो उन्होने नहीं किया।
यह बात आज पार्टी मुख्यालय नेहरू कालोनी में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान सर्वजन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. देवश्वर भट्ट द्वारा कही गयी। उन्होने कहा कि देश की संसद को किसानों के हित के बारे में सोचना चाहिए था जो उन्होने नहंी किया। उन्होने कहा कि सर्वजन स्वराज पार्टी देश की संसद द्वारा लाये गये किसान विरोधी इस काले कानून का विरोध करती है और इस काले कानून को वापस लेने की मांग करती है। उन्होने कहा कि यह कानून देश व राज्य के किसानों को अंधकार की ओर ले जाने वाला काला कानून है। इससे राज्य व देश के किसान आत्महत्या पर मजबूर होगें और उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होने कहा कि हमारी पार्टी देश के किसानों को इस कानून के खिलाफ लामबन्द करेगी और किसी भी हद तक आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेगी। इस अवसर पर राजेश बनवाल, संदीप पंत, एमएम साहिल, शिशुपाल रौतेला, पीएस नेगी सहित कई लोग मौजूद रहे।