देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित इन्द्रेश नगर कांवली रोड(पार्षद वाली गली), अपर तुनवाला मौर्य कालोनी, 137 दून विहार जाखन एवं लोअर नत्थनपुर (शांति कुंज कालोनी) में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप जनहित में सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत स्थित आर्य समाज रोड मुत्तोवाला चन्द्रमणी एवं अपर रेलवे कालोनी देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त 2 क्षेत्रों का 14 दिवसों के अन्तर्गत एक्टिव संर्विलासं किया गया एवं किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस कोविड-19 के लक्षण नही पाये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी की सस्तुति पर उक्त कन्टेंनमेंट क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन से मुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत त्यागी रोड क्षेत्र में 126 घरों का निरीक्षणध्सर्वे किया गया, जिसमें से 36 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 479 कंटेनर जांच करने पर 57 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसे टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा क्षेत्रवासियों को डेंगू से जागरूक करने हेतु पंपलेट वितरित करने के साथ ही जनमानस से डेंगू नियंत्रण हेतु अभियान में सहयोग करने को भी कहा। नगर निगम द्वारा नगर लगातार लार विसाइट एवं इंसेक्टिसाइड का छिड़काव एवं फाॅगिंग की जा रही है तथा आशा एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जा रही है।