देहरादून। उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ द्वारा आज अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर विधानसभा कूच किया गया। पुलिस द्वारा बेरिकेंिटंग लगाकर जब उन्हें रोका गया तो उन्हांेने वहीं पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मांग पत्र के माध्यम से उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ ने कहा है कि उत्तराखण्ड कैबिनेट द्वारा हाल में ही लिये गये फैसले को (उपनल के माध्यम से सभी के लिए नौकरी द्वार खुलने की बात) वापस लेना होगा और बैक डोर से की जाने वाली नियुक्तियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाये। अस्थायी नौकरियों की जगह स्थाई नौकरियों का प्रावधान हो। वन आरक्षी परीक्षा एसआईटी रिपोर्ट को जल्द पूरा कर सार्वजनिक किया जाये। पुलिस विभाग में सिपाही की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष बढ़ाकर सिपाही एंव दारोगाओं की भर्ती की जाये। उत्तराखण्ड पीसीएस एंव लोअर पीसीएस की प्रक्रिया जल्द शुरु की जाये।