देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार उत्तराखंड में मंडल स्तर के प्रशिक्षण वर्ग 10 अक्तूबर से 10 नवम्बर तक होंगे। इन प्रशिक्षण वर्गों को लेकर प्रदेश स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में देहरादून में होगी । बैठक के बारे में प्रतिभागियों के बारे में प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार ने सभी जिलाध्यक्षों को पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया है कि वे अपने जिले के प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि भाजपा की विचार धारा, रीतिनीति , कार्यपद्धति व केंद्र व प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में मंडल तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए 10 अक्तूबर से 10 नवम्बर तक दो दिवसीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग उत्तराखंड में आयोजित किए जा रहे हैं। इस सम्बंध में एक महत्वपूर्ण बैठक सोशल डिसटेंसिंग बनाए रखते हुए 27 सितम्बर को देहरादून में होटल वायसराय इन मंडी चैक पर प्रातः 9.30 बजे से साँय 4.30 बजे तक होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशी धर भगत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में उपस्थित होने वाले कार्यकर्ताओं के बारे में प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार ने जिलाध्यक्षों को पत्र जारी किया है। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश प्रशिक्षण टोली, प्रदेश विषय प्रमुख, जिलाध्यक्ष, जिला प्रशिक्षण टोली के सदस्य शामिल होंगे। जिलाध्यक्षों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने जिले के प्रतिभागियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।