पशु क्रूरता -साहब ने कराई पुलिस रिपोर्ट।
गिरीश गैरोला।
देश मे पशु क्रूरता अधिनियम लागू होने के बाद भी अपने दर्द को शब्दो मे बयां न कर सकने वाले इन पशुओं के हमदर्द बने पूर्व उप प्रमुख और टिहरी जिले के सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक व्यक्तित्व के साहब सिंह जो पूर्व उप प्रमुख जाखणी धार भी रह चुके है। साहब सिंह ने बताया कि घनसाली के पास जम्बू कश्मीर के एक बड़े ठेकेदार ने घायल अवस्था मे एक खच्चर को मरने के लिए सड़क किनारे छोड़ दिया है। इस खच्चर की खुरके घाव है और एक पैर की हड्डी टूट गयी है, सड़क किनारे ये जीव मौत का इंतजार कर रहा है। साहब सिंह कुमायी ने घनसाली थाने में इसकी एफआईआर दर्ज कराई है।
इस घटना को उन्होंने शोसल मीडिया में इस अंदाज में दर्ज किया।
साहब की वाल से साभार
21 2 2019 को घनसाली के भैंस वाड़ा पुल के नजदीक जम्मू कश्मीर के एक ठेकेदार जो कि l&t company में विद्युत के बड़े टावर पर काम कर रहा है उसका एक खच्चर विगत 20 दिनों से लावारिस हालत में भैंस वाड़ा पुल के नजदीक जिसका एक पैर टूट गया है और दूसरा पैर खराब हो गया है ऐसी स्थिति में यह पशु आज पुल के नजदीक बारिश में वहां पर जमीन पर लेटा हुआ था जब हम मौके पर पहुंचे तो हमने इसके कुछ वीडियो बनाए हैं जिनको हम आप लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे और साथ ही उक्त व्यक्ति के खिलाफ घनसाली थाने में जाकर के एफ आई आर दर्ज करवा दी है ताकि कोई भी व्यक्ति अपने पशुओं को इस प्रकार सड़कों में आवारा ना छोड़े साथ ही इसको तुरंत इसका मालिक अस्पताल ले करके जाए और इसका इलाज करवाए मौके से इसको तत्काल हटा दिया जाए साहब सिंह कुमाई पूर्व उप प्रमुख जखणी धार टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड