धनौल्टी
जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ के रौतुकीवेली मे आत्मा योजना के अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत चंबा ब्लॉक जाखणीधार देवप्रयाग व प्रताप नगर ब्लॉक से आए कृषकों को कृषि उद्यानीकरण व पनीर बनाने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम प्रधान भाग सिंह भंडारी वह दीपेंद्र रावत ने बताया कि 4 ब्लॉकों से आए कृषक को ग्रामीणों द्वारा कृषि उद्यानीकरण व दूध से पनीर बनाने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। गौरतलब है कि रौतुकीवेली पूरे जौनपुर ब्लाक में पनीर उत्पादन के लिए विख्यात है। यहां का पनीर मसूरी देहरादून चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी धनोल्टी चंबा बाजार तक जाता है। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख कुंवर सिंह पवार राम सिंह बिष्ट महावीर सिंह प्रताप नगर अमित रावत हरीश डोभाल गिरीश पोखरियाल चंबा ब्लॉक सोवन सिह भंडारी देव प्रयाग ब्लॉक से प्रशिक्षण के लिए उपस्थित थे।