देवलसारी पर्यावरण संरक्षण एवं तकनीकी विकास समिति के अरुण गौड़ बताते हैं कि देवलसारी में पहली बार टोनी राजा नामक तितली की प्रजाति भी दिखी है उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तितलियों का भी रंग बिरंगा संसार मौजूद है।
वन्य जीव सप्ताह के दौरान उत्तराखंड को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है टिहरी जिले के अंतर्गत देवलसारी स्थित श्री देव सुमन तितली पार्क में दिन में उड़ने वाला दुर्लभ पतंगा एक एचिलुरा बाईफासियाटा का रिपोर्ट हुआ पाक के चयाना खंड में दो चार नहीं बल्कि बड़ी संख्या में देखे जा रहे हैं तितली ट्रस्ट के संजय सोंदी के मुताबिक यह पतंगा पहली बार गढ़वाल में रिपोर्ट हुआ है इससे पहले अंग्रेज लेखक जी एफ एफसन के 1893 में लिखी गई पुस्तक में यह दुर्लभ पतंगा नैनीताल में देखे जाने का जिक्र है क्षेत्रीय युवाओं के संगठन देवलसारी पर्यावरण संरक्षण एवं तकनीकी विकास समिति ने देवलसारी में 5 साल पहले वन पंचायत के जंगल को बचाने का बीड़ा उठाया जय विविधता और पक्षी विविधता के लिहाज से महत्वपूर्ण इस जंगल में श्री देव सुमन तितली पार्क भी बनाया गया बड़ी संख्या में पक्षी और तितली प्रेमी इनके अवलोकन के लिए देवलसारी पहुंचते हैं इस बीच 4 दिन पहले समिति के अरुण गॉड को श्री देव सुमन तितली पार्क के चयना खंड क्षेत्र में दुर्लभ पतंगा नजर आया इस इलाके में रात्रि में उड़ने वाले पतंगे तो बहुतायात में है मगर दिन में उड़ने वाला पतंगा पहली बार दिखा इस पर उनके द्वारा इसके बारे में तितली ट्रस्ट के संजय सोंदी को जानकारी दी सोंदी ने भी देवलसारी जाकर इन खूबसूरत पतंगों को देखा फिर इसके बारे में जानकारी जुटाई सोंदी बताते हैं कि तमाम रिकॉर्ड देखने के बाद यह बात सामने आई कि एचिलुरा बाईफासियाटा नामक या पतंगा पहली बार गढ़वाल क्षेत्र में नजर आया है उन्होंने कहा कि इस दुर्लभ पतंगे के देवलसारी में देखने से साफ है कि वहां की जय विविधता और ज्यादा सशक्त हुई है यह क्षेत्र के लिए शुभ संकेत है।
अरुण गौड़(देवलसारी पर्यावरण संरक्षण एवं तकनीकी विकास समिति)