गश्त के दौरान पुलिस पर दो राउंड फायर – दो आरोपी गिरफ्तार

Share Now

पुलिस पर फायरिंग करने वाले गिरफ्तार

रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर

उधमसिंहनगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र के सकैनिया में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों में से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि देर रात सकैनिया चौकी के पुलिस कांस्टेबल राकेश प्रसाद और उमेश जोशी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति जाते दिखाई दिए जो पुलिस को देख कर हड़बड़ा गए इसके बाद गश्त कर रहे दोनों पुलिसकर्मियों ने बाइक का पीछा कर बदमाशों की बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस की बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गए |आरोप है कि इस दौरान गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों पर 2 राउंड फायरिंग भी की गई इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए थे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है जिसमें से पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपी पिंटू उर्फ रोड़ी और सुखविंदर उर्फ सुक्खा रामपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है जबकि इनका तीसरा साथी जोगेंदर उर्फ जोगी फरार चल रहा है गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है।

दलीप कुंवर — एसएसपी ऊधमसिंहनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!