रूडकी
एम एस धोनी अकेडमी का होगा शुभारम्भ,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पहुँचे रूड़की।
– क्रिकेट प्रेमियों को अब क्रिकेट की बेहतर कोचिंग करने के लिए दिल्ली महाराष्ट्र जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। अब रुड़की में भी आपको महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट गुर सीखने को मिलेंगे। उत्तराखंड में पहली एम.एस.धोनी क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन आने वाली 3 दिसंबर को होने जा रहा है। एकेडमी में बीसीसीआई के कोच ट्रेनिंग देंगे।
रुड़की में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए एम.एस धोनी क्रिकेट एकेडमी के मैनेजर एवं पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर मिहिर दिवारकर ने बताया कि हमारा प्रयास है कि छोटे शहरों में भी क्रिकेट की अच्छी शिक्षा मिल सके इसलिए ही अब तक देश मे करीब 35 एकेडमी खोली जा चुकी है। उत्तराखंड में यह पहली एकेडमी खुलने जा रही है। उन्होंने बताया कि छह साल से अधिक आयु के बच्चों को एकेडमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी बच्चे में अच्छा टेलेंट है और वह आर्थिक रूप से सक्षम नही होगा उसे स्कोलरशिप की सुविधा भी दी जाएगी। एकेडमी के संचालक अंकित मेहंदीरत्ता ने बताया कि हमारा प्रयास है कि ऋषभ पन्त जैसी प्रतिभा को हम रूड़की में ही निखार सकें और यहां से निकले खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर शहर और प्रदेश का नाम रोशन करें। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस एकेडमी के साथ मिलकर देश विदेश में कई एकेडमी चल रही हैं।उन्होंने कहा कि एकेडमी में बच्चों की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि रुड़की से करीब तीन किलोमीटर दूर हरिद्वार रोड पर एकेडमी खोली जाएगी।
मिहिर दिवाकर (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एमडीआर्का स्पोर्ट्स)
अंकित मेहंदीरत्ता (एकेडमी संचालक)