देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को पांच कोरोना मरीजों की मौत हुई और 328 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 66 हजार पार हो गया है। इनमें से 60429 मरीज कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को 11796 सैंपल जांच में निगेटिव आए हैं। जबकि 328 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में सबसे अधिक 130 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 29, ऊधमसिंह नगर में 27, पिथौरागढ़ में 25, नैनीताल में 23, टिहरी में 19, उत्तरकाशी में 18, पौड़ी में 17, चंपावत में 12, बागेश्वर में 11, अल्मोड़ा में नौ, चमोली में सात, रुद्रप्रयाग जिले में एक संक्रमित मामला मिला है। प्रदेश में पांच मरीजों की मौत हुई है। इसमें दून मेडिकल कॉलेज में दो, सेना अस्पताल पिथौरागढ़ में एक, सिनर्जी हॉस्पिटल में एक, एम्स ऋषिकेश में एक मरीज ने दम तोड़ा है। कोरोना से मृतकों की कुल संख्या 1080 हो गई है। वहीं, 505 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर कुल 60429 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 3955 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।