पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर की गई आगजनी और तोड़फोड़ से उत्तराखंड में भी उबाल देखने को मिला है| भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चे ने विरोध स्वरूप देहरादून में पुतला दहन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए| अल्पसंख्यक मोर्चे ने यह भी आरोप लगाया कि भारत में अल्पसंख्यकों के नाम पर राजनीति करने वाले आज आखिर मौन क्यों हैं ? क्यों नहीं पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में सड़कों पर उतरते हैं? भारत में अल्पसंख्यक दिनो दिन तरक्की की राह पर है जबकि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिर्फ जुल्म और अत्याचार के शिकार हो रहे हैं, ऐसे में सभी दलों के नेताओं को एकजुट होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान का विरोध करना चाहिए|
-शादाब सम्स राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) उत्तराखंड सरकार
