देश की 90 प्रतिभाओं को मिला सम्मान

Share Now

हिमाचल एकता मंच ने शान ए भारत राष्ट्रीय सम्मान से नवाजी नव्वे विभूतियां

अंकित तिवारी

हिमाचल एकता मंच कुल्लू ने मनु रंगशाला मनाली में पूरे भारत की भिन्न-भिन्न कार्यों के लिए नव्वे विभूतियों को सम्मानित किया ।जिसमें जयदेव विद्रोही दोत राम पहाडिया शालू ठाकुर सुमन कारपा विजय चन्द्रा विवेक विशाल पूनम नेगी सीमा ठाकुर रानी सीमा आचार्य ञवण कुमार आर्य मीरा आचार्य मनोहर ठाकुर बिजू संजीव दीक्षित काकू राम ठाकुर मंजू धीमान रवि मनोज मीना पहाडिया रेणुका गोस्वामी मधुबाला मंगल चंद मनेपा सुनीता डोगरा सीमी कटोच डिम्पल जसवाल किरण कशयप अंजली शर्मा संन्तोष बब्बी मान तुले राम खुशबू भारद्वाज राज वर्मा इत्यादि नव्वे विभूतियों को सम्मानित किया गया ।

जिसमें विशेष अतिथि के रूप में विधा नेगी इन्दिरा शर्मा विनोद भारद्वाज के सी परिहार शालू ठाकुर आभा ठाकुर सुधा मेहता राॅवट राॅय अशोक मौस्टा योगेन्द्र मलिक ईशान अख्तर राज सिंगहानिया इत्यादि उपस्थित रहे । हिमाचल एकता मंच ने अब तक पुरे हिमाचल में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया है । एक राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन भी किया है । साथ ही हिमाचल एकता मंच ने शान ए भारत राष्ट्रीय सम्मान समारोह में वाॅयस आॅफ हिमाचल हुनर किड्स हिमाचल हुनर मिस हिमाचल हुनर मिसिस हिमाचल हुनर के भी फाइनल किए ।

जिसमें किड्स हिमाचल हुनर मे पपरोला कांगड़ा की अनाहिता सूद ने वाजी मारी । जुनियर किड्स हिमाचल हुनर मे कुल्लू की रिशिता कौंडल ने वाजी मारी । मिस हिमाचल हुनर मे काजा की पियंका ने वाजी मारी व दुसरे स्थान पर बैजनाथ की सोनाली ने वाजी मारी । मिसिस हिमाचल हुनर मे कुलविंदर कौर ने वाजी मारी वही हमीरपुर की विनोद कुमारी ने दुसरा स्थान प्राप्त किया ।

सरकाघाट की निलू राजपूत ने तीसरा स्थान हासिल किया । किड्स डांस आॅफ हिमाचल हुनर मे पपरोला कांगड़ा की अनाहिता ने वाजी मारी । जुनियर किड्स डांस हिमाचल हुनर मे कुल्लू की रिशिता कौंडल ने वाजी मारी ।सीनियर डांस आॅफ हिमाचल हुनर मे बैजनाथ की सोनाली ने पहला कुलविंदर कौर दुसरे सरकाघाट की निलू राजपूत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । जुनियर वाॅयस आॅफ हिमाचल हुनर मे मंडी की इशा ठाकुर ने पहला व सरसेइ कुल्लू के अखिल ने दुसरा स्थान हासिल किया । सीनियर वाॅयस आॅफ हिमाचल हुनर मे मंडी की मीनू शर्मा ने पहला हमीरपुर की विनोद कुमारी ने दूसरा व बिलासपुर की संतोष कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया ।

error: Content is protected !!