*3 मई को फनी नामका एक तूफान आया था, जिसके वजह से ओडिशा में बहुत सारी जगह जैसे पूरी से तहस नहस हो गया है*उसके बाद अभाविप के कार्यकर्ताओं मिल के तूफान में उखाड़ कर रास्ते पर गिरे हुए पेड़ो को काट कर रास्तो की सफाई की गई
अंकित तिवारी
भुंबनेश्वर पूरी तरह से तस नस हो गयी है ओडिशा में जिन जिन शहर पर फनी के प्रकोप का प्रभाव पड़ा, उन सब जगह पर अभविप के कार्यकर्ताओं लोंगो की सहायता की वहां जाकर केंडल माचिस ओर खाद्य सामग्री की थालिया आदि दिया
उसके बाद अभाविप के कार्यकर्ताओं मिल के तूफान में उखाड़ कर रास्ते पर गिरे हुए पेड़ो को काट कर रास्तो की सफाई की गई
ओडिशा अभाविप के कार्यकर्ताओं फिर और एक प्रतिज्ञा ली कि सभी एकत्रित होकर फनी के प्रकोप से जिन शहरों के महाविद्यालय ,विश्विद्यालय के परिसर में जो पेड़ उखाड़ गया था उस परिसर की सफाई का कार्य अपने जिमे मे लिए और वही आज सफाई अभियान का कार्य चल रहा है।