तपोवन ऋषि गंगा घाटी में एयरबॉर्न हाई रेजुलेशन इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सर्वे पूर्ण।

Share Now


एनजी आर आई नें तैयार किया टनल का 3डी मैप,
आपदा छेत्र तपोवन ऋषि गंगा घाटी में एयरबॉर्न हाई रेजुलेशन इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सर्वे हुआ पूरा,
NGRI रिपोर्ट सौपी गई एनडीआरएफ को,ग्लेशियर की वर्तमान हालात भी बताएगा NGRI, डेनमार्क और ब्रिटिश एक्सपर्ट विशेषज्ञा थे इस सर्वे मे शामिल,
जी हाँ धौली गंगा पर तबाह हुई 520मेगावाट तपोवन विष्णुगाड़ हाइड्रो प्रोजेक्ट की बैराज साईट सहित ऋषि गंगा घाटी में मची तबाही सहित SFT टनल में फंसे लोगों का अब जल्द पता लग सकता है,चार धाम रेल प्रोजेक्ट को सुचारु रूप से चलाने हेतु एयर बोर्न हाई रेजुलेसन इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सर्वे कर रही नेशनल जियो फिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (NGRI) नें NTPC की एसटीएफ टनल का एयर बोर्न हाई रेजुलेसन इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सर्वे पूर्ण कर लिया है,अब इस टनल की पूरी टोपोग्राफी का पता चल सकेगा,संस्था द्वारा अपनी सर्वे पूरी कर इसको NDRF और राज्य सरकार को सौंप दिया है,सर्वे के बाद टनल छेत्र का 3D नक्शा तैयार हुआ है,इससे रेस्क्यू में काफी मदद मिलेगी, पिछले दो दिनों से सरकार की मांग पर ये नक्शा तैयार हुआ है,इससे पता लगेगा की सुरंग में कहाँ क्या है कितना मलवा है,कहाँ पानी है कहाँ एयर गैप है,इस टीम में डेनमार्क और ब्रिटेन के एक्सपर्ट विशेषज्ञ शामिल थे,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!