– राथीं -धारचूला के ग्रामीणों ने मोटर मार्ग चौड़ीकरण के लिए नेशनल हाईवे में किया चक्का जाम ।
नदीम परवेज़ धारचूला
धारचूला तहसील के राथी मोटर मार्ग में चौड़ीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग में 1 घंटे से अधिक समय तक चक्का जाम कर विरोध जताया | बड़ी संख्या में ग्रामीण राजेंद्र धामी तथा दान सिंह धामी के नेतृत्व में तपोवन पहुंचे जहां पर पीडब्ल्यूडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए 1 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया | इस दौरान दोनों और से सैकड़ों वाहन फंसे रहे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा | स्थानीय निवासी दान सिंह धामी ने बताया कि मोटर मार्ग निर्माण को कई वर्ष बीत गए हैं इस मार्ग पर दुर्घटनाओं में 22 लोग अपनी जान गवा चुके हैं तीन मुख्यमंत्री घोषणा कर चुके हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि 7 किमी मोटर मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य शुरू नहीं हुआ उन्होंने कहा कि सरकार को ग्रामीणों की परेशानियों को लेकर गंभीर होना चाहिए उन्होंने कहा कि 15 दिनों में मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीण फिर से उग्र आंदोलन करेंगे |- लोगों की बढ़ती मुश्किलों के बीच मौके पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अधिकारी तथा पुलिस के एस आई हेम चंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी गई |
- लोक निर्माण के अधिकारियो ने बताया कि फारेस्ट क्लेरेंस के लिए फाइल नोडल तक भेजी जा चुकली है भारत सरकर से विधिवत स्वीकृति मेलने के बाद ही सडक निर्माण कार्य सुरु किया जा सकेगा
- जिसके बाद ग्रामीणों ने मुश्किल से जाम को खोला यह सडक बरसों से विरान पड़ी है वाहन चलते हैं जान जोखिम में डालकर पर सरकारें यों ही समय निकाल रही है ।
दान सिंह धामी ग्रामीण
जी के पांडे सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग