- जंगल में शिकार करने गए एक ही गांव के सात दोस्तों के आपसी झगड़े के बाद चली गोली एक युवक की मौके पर ही मौत युवक की मौत के बाद घबराए तीन अन्य दोस्तों ने जहर खाकर दी अपनी जान तीन अन्य दोस्त फरार
कुलदीप शाह(एसओ घनसाली)
कुलदीप सिंह(ग्राम प्रधान कुंडी)
टिहरी जिले के घनसाली के बालगंगा तहसील के कुंडी गांव के सात दोस्त कल देर रात गांव के ही पास के जंगल में शिकार के लिए गए कि तभी उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया दोस्तों के विवाद के बाद एक दोस्त को गोली लग गए गोली लगने के बाद युवक की मौत हो गयी युवक की मौत के बाद घबराए तीन अन्य दोस्तों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी और तीन अन्य दोस्त फरार हो गए
जहर खाये तीन युवकों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्लेश्वर पहुंचाया जहां तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
प्राप्त जानकारी के अनुशार बालगंगा क्षेत्र के कुंडी गांव के सात दोस्त कल देर रात को जंगल मे शिकार करने गए थे जिनके बीच विवाद हो गया विवाद के बाद एक युवक को गोली लग गयी जिसकी मोके पर हो मोत हो गयी युवक की मौत के बाद घबराए तीन अन्य दोस्तों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी व तीन अन्य दोस्त मोके से फरार हो गए तीनो युवकों का पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया है जबकि गोली लगे युवक का शव अभी जंगल मे ही है
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन मोके पर पहुँचकर घटना की जानकारी जुटाने के लग गया है