फैक्टरी में देझते देझते आग भड़क गयी आग कि लटत इतनी भयानक थी कि कोई भी पास फटकने कि हिम्मत नहीं जुटा सका | फायर सर्विसे अधिकारी ने कहा आग अनियंत्रित हो गयी है | आग के धुएं से अस्पा के लोगो को साँस लेना भी मुस्किल हो गया | मौके पर कई दमकल कि गाड़िया आग बुझाने के काम में लगी हुई है |
पन्तनगर सिडकुल स्थित सेक्टर 7 दुर्गा फाइबर में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। सूचना पर आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियां द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन 5 घण्टे के बाद भी आग पर काबू नही पाया गया। हालांकि अग्निशमन विभाग अभी भी आग बुझाने में जुटा हुआ है।
रूद्रपुर ऊधमसिंहनगर
दुर्गा फाइबर में दोपहर के करीब 1:30 बजे ऊपरी मंजिल में अचानक धुआं उठने लगा। धुआं उठते देख जब तक कर्मचारी कुछ समझ पाते अचानक आग पकड़ ली। उसके बाद कंपनी में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सिडकुल स्थित फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगाई गई। साथ ही अग्निशमन विभाग को तत्काल सूचित किया गया। मौके पर सीएफओ अग्निशमन की तीन गाड़ियों सहित पहुंचे। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। करीब 4 घण्टे बाद भी आग पर अब तक काबू नहीं पाया गया है। दमकल विभाग की टीम बिल्डिंग के दो तरफ से पानियों की बौछार कर रही है। आग लगने से करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे पहले भी करीब डेढ़ माह पहले दुर्गा फाइबर की पहले वाली प्लांट में अज्ञात कारणों के चलते आग लगी थी।
सीएफओ वंश बहादुर यादव ने बताया कि लगभग आधा घटना पहले उन्हें सूचना मिली थी कि फेक्ट्री में आग लगी है। अग्निशमन वाहनो सहित तमाम निजी कंपनियों के वाहनों को आग बुझाने के लिए लगाया गया है। आग लगातार विकराल हो रही है। अभी भी कुछ और वाहनो को आग बुझाने के लिए लगाया गया है।