उत्तरकाशी
चिन्यालीसौड़ विकासखंड के अंतर्गत बडेथी – बनचौरा सडक मार्ग पर रात के समय सडक के किनारों का आभास कराकर दुर्घटना को कम करने में सहायक रिफ्लेक्टर को लगाने में ठेकेदार द्वारा बहुत ही घटिया गुणवत्ता के साथ किया गया है | हालात ये है कि दर्जन भर रिफ्लेक्टर उखड कर गिर चुके है | मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो ने देखा तो पाया कि हाथ से खुरचने पर ही ये रिफ्लेक्टर आसानी से उखड जा रहे है| इन्हें न तो पर्याप्त गहराई में डाला गया है और न पर्याप्त मात्रा में सीमेंट कंक्रीट में डाला गया है | लोक निर्माण विभाग के अधिसशी अभियंता सुरेश तोमर ने इसे बड़ी चूक मानते हुए ठेकेदार से दुबारा लगवाने की बात कही है |
वही जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतुरा ने इसे विभागीय चुक मानते हुए डीएम और उच्चाधिकारियों के समूख मामले को ले जाने की बात कही है उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद विभाग ठेकेदार से दुबारा काम करवाने की बात कह रहा है तो क्या विभागीय अधिकारी अपने स्तर से कोई काम देखते भी है भी है या नहीं |