Uttarkashi
उत्तरकाशी जिले का दश्गी इलाका यमनोत्री विधान सभा में पड़ता है | पिछले कई महीनो से इलाके में बिजली कि आंख मिचोली चल रही है | बार बार शिकायत करने के बाद भी बिजली की लाइन का फाल्ट आज तक दूर नहीं हो पाया है | कोरोना काल में जब स्कूल पढने वाले छात्रों की ऑनलाइन पढाई हो या निजी सेक्टर में काम करने वाले लोग जो अपने घर गाव को लौटे है उन्हें ऑनलाइन ही काम करना है, पर काम कैसे हो, जब मोबाइल चार्ज करने तक के लिए बिजली मौजूद नहीं है | ग्रामीणों की माने तो बिजली के तार पर एक चिड़िया के बैठ जाने से ही बत्ती गुल हो जाती है जबकि मीटर चालू रहता है | गाव में सीएससी सेंटर हो या बैंक की शाखा हो बिना बिजली के सभी काम ठप्प पड़े हुए है | ऐसे में कोरोना के साथ ग्रामीणों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है |