उत्तरकाशी
चिन्यालीसौड़ आर्च ब्रिज के समीप 5 लाख की लागत से बनें पानी के फव्वारे का जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान व विधायक यमुनोत्री केदार सिह रावत ने षनिवार को लोकार्पण किया।
सुरेंद्र देवजानी
लोकापर्ण कार्यक्रम में संबोंधित करते हुए यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने नगर पालिका के द्वारा लगाए गए फव्वारे की बधाई एवं शुभकामनाए दी। इस मौके पर उन्होंने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा कि विकास की प्रथम सीढ़ी सड़क है उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र में 47 सड़कें स्वीकृत कराई है जिसमें अट्ठारह सड़कों का डामरीकरण का कार्य व 27 नई सड़कों के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है कुछ सड़कों के निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुके हैं तथा कुछ सड़कों में टेंडर प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने कहा कि यमुनोत्री विधान सभा का कोई भी गांव सड़क से वंचित नहीं रहेगा। इसके लिए हर संभव प्रयासरत हूं। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता सार्वजनिक कार्य को आगे बढ़ाने को लेकर हैं इसलिए हर संभव बेहतर प्रयास किए जाएंगे। विधायक श्री रावत ने कहा कि चिन्यालीसौड़ को उड़ान योजना के तहत चिन्ह्ति कराना है ताकि चिन्यालीसौड़ को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सके।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि चिन्यालीसौड़ को पर्यटन के रूप में विकसित करने हेतु आर्च ब्रिज के साथ सड़क के दोनों ओर फलदार,छायादार व शोभदार वृक्ष लगाए जाएंगे। आर्च पुल के साथ खाली पड़ी जमीन का उपयोग करते हुए आकर्षक व सुन्दर पार्क का निर्माण कराया जाएगा। ताकि आने वाले दिनों में चिन्यालीसौड़ एक पिकनिक स्पॉट व सेल्फी प्वाइंट के रूप में विकसित हो सके।
उसके उपरान्त जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान एवं विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत ने वृक्षारोपण भी किया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ बीना बिष्ट,व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नोटियाल,रजनी कोटवाल, जिला पंचायत सदस्य विमला नौटियाल,प्रधान पूनम रमोला, किशन सिंह कोटवाल ,प्यारेलाल नौटियाल बलवीर सिंह रांगढ़, कमल नौटियाल ओम प्रकाश सेमवाल, एडवोकेट बलबीर सिंह राणा जयप्रकाश भटट,खिमानन्द बिजल्वाण, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एचएस रोतेला सहित अन्य लोग उपस्थित थे