उत्तरकाशी, गिरीश गैरोला।
गंगोत्री राजमार्ग से लगे तांबा खानी इलाके में गंगोत्री राजमार्ग से लगे होटल वरुण की छत पर एक बड़ा बोल्डर गिरा है जिसे चलते होटेल की छत पर छेद हो गया है।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि मौके ओर q rt को तैनात किया गया है, साथ ही राजस्व विभाग बारीक जानकारी जुटा रहा है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी को कोई चट्टान सरक कर नीचे आ गयी है, फिलहाल मौके पर नजर रखी जा रही है।