आल वेदर सड़क पर कमिश्नर की चिंता, पर्यटन सचिव का भी दायित्व।

Share Now

मंडलायुक्त,जिलाप्रभारी/पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को जनपद भ्रमण पर उत्तरकाशी पहुंचे। सचिव श्री जावलकर ने आलवेदर सड़क के अन्तर्गत धरासू,नालूपानी व चुगीं बडे़थी पैच का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने आलवेदर के अन्तर्गत निर्माणाधीन पेच के कार्यो की प्रगति की जानकारी कार्यदायी संस्था से ली व तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।

सचिव ने मनेरा स्टेडियम में निर्माणाधीन बैडमिंटन कोर्ट का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय बच्चों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह अभिनव प्रयास हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि बैडमिंटन कोर्ट में दर्शक दिर्घा का होना भी जरूरी है। दर्शक ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करती हैं। इसलिए बैडमिंटन कोर्ट बनाते समय दशर्को का भी विशेष ध्यान रखा जाय। उसके उपरान्त उन्होंने जोशियाड़ा बैराज के समीप चिन्ह्ति हैलीपैड का भी निरीक्षण किया और शासन स्तर से शीघ्र ही स्वीकृति का भरोसा दिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने कहा कि चुगीं बड़ेथी व नालूपानी निर्माणाधीन पेच पर बरसात में भूस्खलन की सम्भावना को देखते हुए वार्चस लगाएं गए हैं। ताकि सड़क में मलवा या पत्थर आने पर वाहनों व लोगों को सुरक्षित स्थान पर रूकवा सकें इस हेतु कार्यदायी संस्था को पूर्व में सक्त निर्देश दिए गए हैं। इससे पूर्व सचिव श्री जावलकर ने मनेरा स्टेडियम में माल्टा का पौध रोपित किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिह, उप जिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, आकाश जोशी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

        
error: Content is protected !!