सुख दुःख में खड़ा होना पार्टी की प्रेरणा और सेवा ही दृष्टिः शिवप्रकाश

Share Now

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश ने कहा कि  समाज के दुख सुख में खड़ा होना ही हमारी पार्टी की प्रेरणा है और संपूर्ण समाज हमारा है। सेवा ही हमारी दृष्टि है इसी को लेकर हम आगे बढ़े हैं और बढ़ते रहेंगे। भाजपा मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए  प्रत्येक जिले से आए हुए स्वास्थ्य स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराते हुए बताया कि कि भाजपा द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक कार्यशालाएं 10 अगस्त तक मंडल स्तर तक पूर्ण हो जाएगी। शिव प्रकाश ने कहा कि कोरोना की पहली लहर और दूसरी लहर का अध्ययन करने के पश्चात संगठन ने यह तय किया की समाज के प्रति हमारे कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वह आने वाले संकट से समाज को जागृत करें और विश्व का सबसे बड़ा संगठन होने पर अधिक सामाजिक दायित्व बढ़ जाता है। यह कार्य एक विकल्प के रूप में धरातल पर करता हुआ दिखे। नौजवानों की भागीदारी समाज को जागृत करने के लिए और पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सत्ता प्राप्त करना कभी भी महत्वपूर्ण नहीं रहा है। सत्ता प्राप्ति मात्र एक बड़े दायरे में कार्य करने का अवसर प्रदान करता है जबकि दूसरे दल अपने लिए अपने परिवार चलाने और स्थापित करने के लिए सत्ता प्राप्ति की लाइन में लगे हुए हैं। शिवप्रकाश ने कहा कि आज देश की संस्कृति स्थापित हो रही है इससे विपक्षी दलों की निरंतर बेचैनी बढ़ी हुई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि हमारी राज्य सरकार और केंद्र सरकार निरंतर जनहित के मुद्दों पर कार्य कर रही है जबकि विपक्ष जनहित के मुद्दों से हटकर जनता को निरंतर भ्रम फैलाने का कार्य कर रही है। पिछले 7 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भी भ्रष्टाचार का आरोप उनकी सरकार पर विपक्ष नहीं लगा पाया है। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में देश के साथ समझौते पर समझौते किए और देश को निरंतर आर्थिक विकास से पीछे धकेला गया। श्री धामी ने कहा सत्ता के माध्यम से हम सेवा का कार्य करते हैं हमारे लिये सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का यह संकट लंबे समय तक रहेगा और हम सबको एक लंबी तैयारी के साथ रहना है। उस दृष्टि को ध्यान में रखते हुए आज हम राष्ट्रीय स्वास्थ्य  स्वयंसेवक का निर्माण कर रहे हैं। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने सही समय पर निर्णय लेते हुए करोना की गति पर बहुत बड़ा अंकुश लगाया है। डब्ल्यूएचओ से लेकर दूसरे देशों ने हमारे प्रयासों का लोहा माना। कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री संगठन अजय ने कहा कि कार्यकर्ताओं को स्वयंसेवक के रूप में यह दायित्व निर्वहन करते समय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए राजनीति के माध्यम से सामाजिक दायित्व को सेवा करके आगे बढ़ाना है। प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट व राष्ट्रीय स्वयंसेवक अभियान के उत्तराखंड प्रदेश के संयोजक  ने कहा कि यह पुण्य का कार्य हमारे पास आया है इसे पूरे मनोयोग के साथ इस प्रशिक्षण के माध्यम से करेंगे। श्री भट्ट ने बताया की जिले, मंडल और बूथ तक यह कार्यशाला संपन्न होंगी और सभी कार्य डिजिटल माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के वेबसाइट पर प्रतिदिन उपलब्ध होते रहेंगे। उन्होंने बताया कि हमने एक बैग आवंटित किया है जिसमें कि स्वास्थ्य से संबंधित उपकरण दिये जिसमे मुख्य रूप से उसमें स्कैनर, टेंपरेचर मेजरमेंट, ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, थर्मामीटर, आयुष टेबलेट और  आयुष किट आदि उपलब्ध कराए गए हैं। कार्यशाला में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा कोरोना संक्रमण से  बचने व रोकथाम के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर स्वास्थय मंन्त्री डॉ धन सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के प्रदेश टीम के सदस्य कैलाश शर्मा, डॉ आदित्य कुमार, किरण देवी, हिमांशु संगतानी, प्रवीण लेखवार आदि पदाधिकारियों व सभी जिलों से आये जिले की टीम ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!