देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने अवगत कराया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बहुद्देशीय शिविर में योजनाओं से दूर दराज के पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करने हेतु प्रत्येक विकास खण्डो में कल्याण शिविरों का आयोजन किया जाना है।मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया है कि 13 अगस्त 2021 को पंचायत घर सौड़ा सरोली (विकासखण्ड रायपुर), 16 अगस्त 2021 को मुख्यालय विकासखण्ड डोईवाला, 17 अगस्त 2021 को मुख्यालय विकासखण्ड विकासनगर, 20 अगस्त 2021 को शिव मन्दिर प्रांगण में ग्राम पंचायत तौली (विकासखण्ड विकासनगर), 24 अगस्त 2021 को पंचायत घर प्रतीतनगर (विकासखण्ड डोईवाला) तथा 27 अगस्त 2021 को पंचायतघर कालसी (विकासखण्ड कालसी) में बहृउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाना है। उन्होनेें उक्त बहुउद्देशीय शिविर में समाज कल्याण, उप जिलाधिकारी/तहसीलदार, मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून, जिाल पंचायतीराज अधिकारी, लीड बैंक अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, मुख्य कृषि उद्यान अधिकारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, जिला खादी ग्रामोद्योग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया बहृउद्देशीय शिविर में स्वयं अथवा सक्षम अधिकारी/कर्मचारी अपने विभाग में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं जानकारियों के साथ शिविर में प्रतिभाग करें। उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न प्रमाण-पत्र, नवीन मतदाता पंजीयन पत्रों का वितरण, दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड, पेंशनर, जाति, स्थाई निवास, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल आदि मौके पर ही जारी की जायेगी।