इस बार आजादी के जश्न पर जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पर झंडारोहण करेंगे | गौरतलब है कि गंगोत्री विधानसभा से बीजेपी के विधायक गोपाल रावत कि असमय निधन के बाद विधायक की सीट रिक्त चल रही है, ऐसे मे झंडारोहण के समय जनपद वासियो को नेतृत्व होने का अहसास होता रहे इसके लिए प्रभारी मंत्री को उत्तरकाशी भेजा जा रहा है
कैबिनेट एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री गणेश जोशी दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं। कैबिनेट मंत्री श्री जोशी 14 अगस्त शनिवार को सांय 6 बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन उत्तरकाशी में करेंगे।
अगले दिन रविवार को काबीना एवं जिला प्रभारी मंत्री जिला कार्यालय में प्रातः 9:30 बजे झंडारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उसके उपरांत केबिनेट मंत्री अपराह्न 11 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे