उत्तरकाशी मे बादल फटने की घटना के बाद 18 जुलाई की रात आपदा कई स्थानो पर अपने निशान छोड़ गयी थी | उत्तरकाशी – केदारनाथ बाय पास पर साड़ा के पास मोटर पुल भी इसी आपदा की भेंट चढ़ गया था | स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर इसको पुनः बहाल कर दिया गया है |
उत्तरकाशी- घनसाली-तिलवाड़ लम्बगांव मोटर मार्ग रविवार को आवगमन के लिए बहाल हो गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा बैली ब्रिज का कार्य एक माह के भीतर पूर्ण कर सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल किया। जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने वैली ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। तथा वाहनों को उनके गन्तव्य के लिए रवाना किया। गौरतलब है कि बीते माह जुलाई में आयी प्राकृतिक आपदा में उत्तरकाशी- घनसाली तिलवाड़ लम्बगांव मोटर मार्ग साड़ा में पुल बहने के चलते मार्ग अवरुद्ध था l
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत,डुंडा शैलेन्द्र कोहली,अधिशासी अभियंता लोनिवि राजेन्द्र सिंह खत्री सहित अन्य उपस्थित थे।