बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में उत्तराखंड राज्य निर्माण के प्रेरणा स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की 22 वी पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की उत्तराखंड राज्य निर्माण में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है उन्होंने पूरे प्रदेश में आज दो अभी दो के नारे के साथ उत्तराखंड राज्य निर्माण की अलख जन जन तक पहुंचाने का काम किया वह सर्वमान्य नेता थे उन्होंने अपने जीवन की आखरी सांस तक उत्तराखंड राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष किया उनका यह योगदान उत्तराखंड के आने वाली पीढ़ी सदा सदा के लिए याद रखेगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पूर्व राज्य मंत्री राज्य आंदोलनकारी सैयद मुसरफ अली ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के दौरान हुई कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब राज्य निर्माण अंतिम दौर पर था तब स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी ने राज्य नहीं तो चुनाव नहीं का जो नारा दिया उससे पूरे प्रदेश में एक अलग तरह का माहौल खड़ा हो गया उनमें राज्य निर्माण के प्रति त्याग और तपस्या का जो जज्बा था वह आने वाली पीढ़ी के लिए सीख लेने वाला है।
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सैयद मुसरफ अली ,अमित चमोली, सुरेश राणा ,किशोर सिंह नेगी,देवेंद्र कैंतुरा,अनिल दत्त भट्ट, आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।