पौड़ी : एएनएम का दर्द – जिस पद पर हुई भर्ती उसी पर रिटायर

Share Now

सूबे मे कर्मचारी नियमावली पर सवाल उठाते हुए एएनएम संगठन ने बताया कि पटवारी प्रमोसन के बाद एसडीएम बन सकता है पर एएनएम जिस पड़ पर भर्ती होती है उसी पर सेवा निवृत्त हो जाती है |नगर पालिका सभागार पौड़ी में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन की शासन में लंबित पड़ी मांगो के निराकरण को लेकर की गई बैठक।

भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल

                                                                  शासन स्तर पर लंबित पड़ी 9 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर नगर पालिका सभागार पौड़ी में उत्तराखंड मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी संघ द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें की पिछले लंबे समय से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की शासन में लंबित पड़ी विभिन्न मांगों के निराकरण की उत्तराखंड सरकार से मांग की गई। इस दौरान भूतपूर्व मंडलीय सचिव रानीता प्रसाद विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति करने, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सेवा नियमावली में महिला स्वास्थ्य कर्मियों की पदोन्नति जनस्वास्थ्य उपचारिका के पदों का उल्लेख किए जाने, महिला स्वास्थ्य कर्मियों का जिला कैडर समाप्त करते हुए राज्य कैडर किए जाने, प्रदेश में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के रिक्त चल रहे 700 पदों को भरने सहित, 9 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग संगठन द्वारा शासन से की गई है। कहा कि यदि जल्द ही मागों को शासन द्वारा नहीं माना जाता है, तो महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को धरना प्रदर्शन के साथ ही आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा वही श्रीमती रानीता प्रसाद विश्वकर्मा भूतपूर्व मंडलीय सचिव का करना है कि हमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से हमारी जो मांगे हैं जो एनम के जो पद खाली पड़े हैं और 700 पद खाली पड़े हैं , और विभाग ने लो 2800 के ग्रेड पेपर नियुक्तियां मिली है उन्होंने कहा कि राज्य कैडर की मांग की और सरकार को कितनी बार ध्यान दिलाएं उनकी तरफ से कोई ध्यान नहीं कोरोना काल मे भी सरकार ने दबाव डालकर एएनएम से  काम करवाया और बदले मे फ्रंट वारियार का सम्मान देना भूल गयी |

 उन्होने चेतवानी दी की उनकी मांगो पर विचार नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगी इस मौके पर एनम प्रीति पूजा दीपिका ज्योति निर्मला राणा नीलम मधु प्रेमलता अनीता राणा हेमंती अनीता कविता आशा विमला नेगी बागेश्वरी आदि एनम मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!