देश भर मे बीजेपी जन आशीर्वाद के माध्यम से विधान सभा चुनाव 2022 के लिए जन समर्थन जुटा रही है, वही उत्तराखंड मे चार धाम देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने के लिए मंदिर समिति देव आशीर्वाद के लिए देवताओ की थात मे जाकर आशीर्वाद मांग रहे है साथ ही ग्रामीणो को भी समझाया जा रहा है कि बीजेपी की सरकार धार्मिक मामलो मे दखल देकर अपने पारंपरिक मतदाताओ को नाराज करने से बाज नहीं आ रही है |
वही केदारनाथ मंदिर के प्रांगण मे नाराज तीर्थ पुरोहितो ने बीजेपी सरकार को श्राप देकर अपनी नाराजी व्यक्त की है | उन्होने कहा कि धार्मिक मामलो मे दखल देकर सरकार कभी भी सत्ता मे नहीं आ सकती है |
श्री 5 मंदिर समिति गंगोत्र के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल के नेतृत्व में देव आश्रीवाद यात्रा माँ भगवती और समेश्वर देवता के प्रांगण में देव आश्रीवाद के साथ 5 गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ पंच मालगुजार रैथल पंचगाई के साथ विचार विमर्श किया गया सभी ने एक स्वर में देवस्थानम बोर्ड को खत्म करने का ऐलान माँ भगवती के प्रांगण से शुरू किया | इस अवसर पर सुशील राणा प्रधान रैथल महेंद्र पोखरियाल प्रधान नटिन सुनीता रावत प्रधान, अनिता देवी प्रधान बन्द्राणी गजेंद्र राणा पंच मालगुजार रैथल,रामचन्द्र राणा, सुरेश रतूड़ी वन सरपंच, सोना देवी महिला मंगलदल रैथल, विजय राणा,रतनदास, पुलमदास जनमदास धर्मदास भागवत राणा भगेश्वरी देवी पुलमा देवी आदि लोग मौजूद रहे