बीजेपी के हिन्दुत्व कार्ड मे जीत का मंत्र तलास करने के बाद अब कॉंग्रेस पार्टी ने भी जय श्री राम की टक्कर मे जय श्री गणेश का नारा तलास कर लिया है | प्रदेश कोंग्रेश के मुखिया गणेश गोदियाल को अपने पोस्टर मे भगवान गणेश की भूमिका मे दिखाकर चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी बीजेपी के जबड़े से अपने हिस्से का भोजन छीन लेना चाहती है |
बिना गणेश की रक्षा कैसे संभव है – हरदा ने पत्रकार वार्ता मे पूछे गए सवाल के जबाब मे कहा | दरअसल असुरो के साथ संग्राम मे कई बार देवता श्री गणेश की शरण मे गए है और इस बार कॉंग्रेस भी पीसीसी चीफ़ के नाम के बहाने ही सही – हिन्दुत्व कार्ड के गुब्बारे मे बीजेपी की छिपी ताकत को पिन चुभो कर फुस्स करने की जुगत मे है |