नेताओ की बढ़ती चहलकदमी के बीच सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी स्कूल वैन हादसे वाले गाँव कंगसाली का दौरा किया, इससे पूर्व विपक्षी दल कांग्रेश द्वारा मृतकों के परिजनों को दस लाख की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने एक लाख का चेक लेने से इनकार कर दिया, इस दौरान कुछ लोगो ने सीएम द्वारा उनसे बात नही किये जाने पर नाराजी जताते हुए नाराबाजी भी की गई।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिहरी जिले के कंगसाली और थाती ठेला का दौरा किया…6 अगस्त को कंगसाली में हुई मेक्स दुर्घटना में मृतक बच्चों को श्रद्धाजंलि दी और परिजनों की समस्याओं को सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया…सीएम ने कहा घटना के बाद से ही सरकार द्वारा उचित व्यवस्था की गई और एयरलिफ्ट कर बच्चों को एम्स पहुंचाया गया।
टिहरी सुभाष राणा।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मृतक के परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी । इसके साथ ही मामले की गहन जांच की जा रही है रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी तरीके से कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने दुर्घटना में मारे गये बच्चो के परिजनो को राहत राशी में एक लाख का चेक देना चाहा किंतु
परिजनो द्वारा लेने से इंन्कार कर दिया गया, परिजनों ने बताया कि यह राहत राशी काफी कम है मृतकों के परिजनों को न्यूनतम दस लाख रु और घायलो को पाँच लाख की राहत राशी दी जानी चाहिए। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।