उत्तराखंड की मित्र पुलिस अनपे दैनिक कार्य के अलावा भी समाज के हिट से जुड़े हुए कार्य मे बढ़ चढ़ कर सामने आने लगी है | जरुरतमन्द को खून दान करना हो या किसी का कीमती समान छूट गया हो उत्तराखंड पुलिस के जवान ईमानदारी के साथ सेवा भाव की जो तस्वीर पेश करते दिखाई देते है वो कबीले तारीफ है | उत्तरकाशी जिले से जुड़े इस मामले मे बाजार मे गम हो गई अपनी ढाई साल की बच्ची के लिए परेसान माँ के कुछ करने से पहले ही बड़कोट पुलिस ने उसे अपने माता पिता से मिलवा दिया
शनिवार को थाना बड़कोट पर नियुक्त दरोगा सतवीर सिंह व सिपाही राकेश सिंह कस्बा बाजार गश्त ड्यूटी में मामूर थे, ड्यूटी के दौरान उनको बडकोट मुख्य चौराहा पर एक नन्ही बच्ची दिखाई दी, जिस पर वह तुरन्त बच्ची के पास पहुँचे तथा बच्ची को थाने पर लाकर उसके बारे में जानकारी जूटाते हुये, बच्ची की माता को थाने पर बुलाकर बच्ची (शानवी पुत्री श्री अनुज निवासी आईटीआई गली बड़कोट, उम्र ढाई वर्ष) को सुरक्षित उनके सुपुर्द किया गया, बच्ची की मां द्वारा पुलिस का आभार एवं धन्यवाद किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि वह कुछ सामान खरीदने घर से बाजार आयी थी साथ में अपनी बच्ची को भी लायी, दुकान पर सामान खरीदते समय बच्ची अचानक बाहर चली गयी, उनके द्वारा बच्ची को इधर उधर ढूंढा गया बच्ची न मिलने पर वह काफी परेशान हो गये थे। पुलिस द्वारा मां को आगे से इस तरीके की लापरवाही न करने की हिदायत दी गयी।
