उत्तरकाशी : युवाओ मे खेल का पैदा हो नशा – ड्यूटी से हटकर यातायात पुलिस की पहल

Share Now

नशे की प्रवृत्ति से ध्यान हटकर खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यातायात पुलिस उत्तरकाशी ने डूँड़ा कस्बे मे 5 किमी क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया , जिसमे जीतने वाले प्रतिभागियों के पारितोषक वितरण किया गया


रविवार 5 सितंबर 2021 को विकास खंड डुन्डा में नशा मुक्ति के तहत चौकी प्रभारी संजय शर्मा की प्रेरणा से शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर एक क्रॉस कंट्री दौड़ 5 किमी का आयोजन किया गया जिसके यातायात पुलिस निरीक्षक राजेंद्र नाथ व चौकी प्रभारी संजय शर्मा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया जिसका उद्देश्य नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से ध्यान हटाकर खेल आदि की गतिविधियों की तरफ आकर्षित करना था इस दौड़ प्रतियोगिता में जिले के 80 बालक/ बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन हेतु यातायात निरीक्षक के द्वारा दौड़ में शामिल तीन बालिकाओं को तीन टी-शर्ट व 15 00/ रुपए का पारितोषिक दिया गया साथ ही दौड़ में प्रथम स्थान परआये संदीप गुसाईं ,द्वितीय स्थान पर लोकेश रावत उत्तरकाशी, तृतीय स्थान पर अखिलेश ,चतुर्थ स्थान पर राजपाल सिंह, पंचम स्थान पर रोहित राईका डुन्डा को चौकी प्रभारी संजय शर्मा के द्वारा ट्रैक सूट व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया इस कार्यक्रम में राजा स्टोन क्रेशर के द्वारा के द्वारा साठ (60)टी-शर्ट व नगद पारितोषिक भी दिया गया । साथ ही स्टीफन के द्वारा भी प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिया गया। तत्पश्चात स्व० लाखीराम सजवान राईका डुन्डा में शिक्षक दिवस व नशा मुक्ति पर गोष्टी की गई गोष्टी में चौकी प्रभारी संजय शर्मा ,तहसीलदार डुन्डा प्रताप सिंह चौहान ,कीर्ति निधि सजवान के द्वारा नशे के प्रति सजगता जाहिर की गई तथा विद्यालय के शिक्षक व समस्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ।इस मौके पर राजदीप परमार, देवेंद्र सिंह नेगी अधिवक्ता उत्तरकाशी, प्रधानाचार्य किशोरीलाल डबराल समस्त स्टाफ ,व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन नौटियाल ,श्रीमती सुनीता नेगी प्रधान वीरपुर ,श्रीमती भागीरथी देवी, गौरव नौटियाल, उमाशंकर पैन्यूली ,प्रधान ब्लॉक संगठन अध्यक्ष बृजपाल रजवार व उनकी कार्यकारिणी के सदस्य, एवं नेहरू युवा केंद्र के नकुल आदि शामिल थे ।दौड़ का सफल संचालन अमीर चंद रमोला पीटीआई राईक डुन्डा व मंच संचालन नत्थी लाल धलवान के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!