दमदार! पहाड़ी आपदा में 19 किमी डंडी ( डोली) पर बैठाकर ले गए अस्पताल।

Share Now

पहाड़ में समस्या जब भी आती है तो वो भी पहाड़ जैसी ही होती है पर पहाड़ियों का जज्बा भी पहाड़ से कतई कम नही होता है, आपदाग्रस्त चमोली में बीमार महिला को 19 किमी दूर पैदल मार्ग पर डंडी डोली के सहारे कुछ इस तरह अस्पताल पहुचाया गया।

देवेंद्र रावत -वरिष्ठ पत्रकार की कलम से , चमोली

ग्रामीणों के जज्बे को सलाम ! सिस्टम फेल , ग्रामीण मजबूर , न पैदल रास्ते ठीक , न पुल , न सड़क , चिकित्सालय भी नहीं , ऐसे में ग्रामीणों ने खुद की मदद कर महिला को 19 किमी पैदल चलकर पहुंचाया चिकित्सालय !
दो दिन पूर्व बिरही निजमूला मोटर मार्ग गाड़ी गांव के पास अवरुद्ध हो गया।


था। लोनिवि द्वारा अभी तक सड़क की मरम्मत को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए
हैं। निजमूला व पगना मं भी सड़क अवरुद्ध है । बीते दिन ईराणी गांव की सप्तरी देवी पत्नी कुंवर सिंह की तबीयत
अचानक खराब हो गई। पहले तो ग्रामीण इस महिला को ईराणी से सात किमी पैदल
कुर्सी की पालकी पर लाए। पगना में सड़क खराब होने के बाद यहां से 12 किमी

पैदल ही कुर्सी पर गाड़ी गांव तक लाया गया। यहां से वाहन के जरिए महिला को जिला चिकित्सालय ले जाया गया

error: Content is protected !!