उत्तराखंड के सात स्टेडियम में होंगे बीसीसीआई के मैच, अगस्त अंत तक घोषित होगी टीम।
आंकित तिवारी
उत्तराखंड राज्य के लिए शुभ समाचार है, देश की सीमाओं पर सेना के जवान के रूप में अपना जौहर दिखाने के बाद खेल में मैदान में भी उन्हें यह मौका मिलने जा रहा है। हालांकि पर्याप्त खेल के मैदान प्रदेश में नही है फिर भी भौगोलिक स्थिति के चलते पहाड़ी यूआओ का स्टैमिना मैदान से बेहतर होता है।
बीसीसीआई के आगामी सत्र में उत्तराखंड को करीब 100 मैचों की मेजबानी मिलने के बाद आयोजन स्थल के चयन की कवायद पूरी हो चुकी है। रणजी, विजय मर्चेंट, कूच विहार समेत अन्य टूर्नामेंट के मैचों के लिए सात ग्राउंड का चयन किया है। प्रत्येक मैच किस ग्राउंड पर होना है, बीसीसीआई के स्थानीय प्रतिनिधियों ने इसका प्रस्ताव तैयार कर बीसीसीआई को भेज दिया है। जैसे ही वह प्रस्ताव को मंजूरी देती है बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर बीसीसीआईडॉटटीवी पर मैचों के वेन्यू जारी कर दिए जाएंगे।
इन ग्राउंड में मैच हो सकते है।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, देहरादून।
अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम देहरादून।…