भालू से हुआ सामना, थम गई जिंदगी। गिरीश चंदोला, थराली।

Share Now

थराली/देवाल ब्लाक के अंतर्गत ग्रामपंचायत खेता मानमती के भौरीयाबगड़ में भालू ने एक युवक पर हमला कर उसे जान से मार दिया हैं। सूचना मिलने पर वन विभाग व राजस्व पुलिस का दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया हैं।

गिरीश चंदोला थराली


प्राप्त जानकारी के अनुसार खेता भौरीयाबगड़ का । 40वर्षीय चंदन राम पुत्र जस राम गांव के पास के ही जंगल में गाय बकरी चुगाने गया था की अचानक प्रातः करीब 10 बजे भालू ने उस पर जान लेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया ।पिंडारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष दर्शन दानू, कांग्रेस ब्लाक महामंत्री खिलाप दानू ने इस की जानकारी देते हुए पीडित परिवार को सहायता दिये जाने की मांग की है।

सूचना मिलने पर नलधूरा के राजस्व उपनिरीक्षक नवल किशोर मिश्रा राजस्व पुलिस के दल व पूर्व पिंडर रेंज देवाल के वन क्षेत्राधिकारी त्रिलोक सिंह बिष्ट, वन दरोंगा जेएस रावत,अनुप देवराडी,आरशी दिनेश ठाकुर,रमेश रावत घटना स्थल के लिए रवाना हो गया हैं।

error: Content is protected !!