हर हैली में उड़ते नजर आएंगे कर्नल लाल, सेना के सहयोगियों ने किया याद।

Share Now

भारतीय सेना में सेवा की बात हो अथवा केदारनाथ आपदा पुनर्निर्माण के दौरान कर्नल लाल अपनी तत्परता के लिए जाने जाते रहे है। मोरी ब्लॉक आपदा राहत के दौरान चॉपर क्रैस होने के दौरान देश ने इस जांबाज पायलेट को खो दिया। लेकिन कर्नल हर हेली के साथ उड़ते नजर आएंगे ऐसा मानते है उनके साथ का कर चुके उनके सेना के सहयोगी। निम में तैनात मनोज सेमवाल की एक श्रद्धांजलि ।

कर्नल लाल सर हमेशा एक जांबाज पाइलट अधिकारी रहे थे, सेना में नौकरी के दौरान भी उन्होंने बहुत बहादुरी से हर जगह पर अपना परिचय दिया, केदारनाथ आपदा और केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो में भरपूर मदद की । एक ऐसे अधिकारी जिन्होंने किसी भी परिस्थिति में केदारनाथ में आपदा के दौरान या पुनर्निर्माण के दौरान किसी की परवाह न करते हुए हेलीकॉप्टर की उड़ाने भरी हैं, उन्होंने हर पल हमारा साथ दिया था, लेकिन आज उत्तरकाशी में राहत सामग्री पहुँचाते हुए उनका हेलिकॉप्टर छतिग्रस्त हो गया, जिसमे कर्नल लाल सर वीरगति को प्राप्त हो गए । हमारे लिए एक प्रेरणास्रोत थे और हमेशा रहेंगे । सर मुझे यकीन नही हो रहा है कि आप सच मे चले गए, आज सुबह आपको बहुत याद कर रहे थे, आपके वो चाय का थर्मस और देहरादून के रस, आपके लिए कड़कनाथ कर अंडे, सर आप सच में बहुत अच्छे इंसान थे । आपकी यादें हमेशा रहेंगी सर, जब जब हेलीकॉप्टर चलेगा आप हर हेलीकॉप्टर में नजर आएंगे सर… I miss you sir..😢😢😢 Jai Hind Sir

मनोज सेमवाल

error: Content is protected !!